नोएडा के ये इलाके कोरोना हॉटस्पॉट की वजह से होंगे सील, ये सभी दुकाने रहेंगी बंद
कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से यूपी के 15 जिलों को सील कर दिया गया है। इन जिलों में वो इलाके सील किए जाएंगे जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं बात करें नोएडा की तो यूपी में सबसे ज्यादा मामले नोएडा के सामने आए हैं। नोएडा में सबसे ज्यादा मरीज सेक्टर-137 और 135 में है। इसके साथ जुड़े सेक्टरों को एक क्लस्टर के रूप में रखा जाएगा। जैसे
हॉटस्पॉट से जुड़े ये सेक्टर बने क्लस्टर
दादरी क्षेत्र के दो गांवों अच्छेजा और बिशनूली को मिलाकर बनाया गया है।
तीसरा सेक्टर ओमिक्रान ग्रेटर नोएडा और घोड़ी बछेड़ा गांव को बनाकर बनाया गया है।
चौथा हॉट स्पॉट ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 और जीटा को मिलाकर बनाया गया है। दोनों तीन किलोमीटर के दायरे में हैं।
पांचवां क्लस्टर पतवाड़ी गांव और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 का बनाया गया है।
छठा क्लस्टर भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में है। यह छठा क्लस्टर गौड़ सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट है।
सातवां हॉट स्पॉट नोएडा के सेक्टर-37 और 27 को मिलाकर बनाया गया है।
आठवां हॉट स्पॉट सेक्टर-50, 44 और सेक्टर-100 का संयुक्त है।
नौवां क्लस्टर नोएडा के सेक्टर-5 और आसपास के सेक्टरों का है।
दसवां नोएडा के सेक्टर-62 और आसपास के सेक्टर हैं।
ग्यारवां क्लस्टर भी नोएडा के सेक्टर-74, 78 को मिलाकर बनाया गया है।
बारहवां हॉट स्पॉट नोएडा के सेक्टर-150 और आसपास के सेक्टर शामिल हैं।
सील हुए हॉटस्पॉट में ये सारी सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी
हॉटस्पॉट में सब्जी, दूध की दुकानें बंद रहेंगी
मंडी और किराना की दुकानें बंद रहेंगी
हॉटस्पॉट में दवा की दुकानें भी बंद रहेंगी
दवाओं की डिलीवरी भी घरों में की जाएगी
हॉटस्पॉट वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी होगी
किस जिले में कितने हॉटस्पॉट
बुलंदशहर में 3, मेरठ में 7 हॉटस्पॉट सील होंगे
कानपुर में 12, गाजियाबाद में 13 हॉटस्पॉट
वाराणसी में 4 हॉटस्पॉट हैं
बरेली और सीतापुर में 1-1 हॉटस्पॉट सील होगा
हॉटस्पॉट वाली जगहों पर सख्ती होगी। जहां पर मीडियाकर्मियों के जाने पर भी पाबंदी होगी। हालांकि जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी। 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सामान मंगा सकते हैं। आपको बता दें कि जहां 6 से ज्यादा मरीज है उन जिलों की सीमाएं पूरी तरह से सील होंगी।