देशवासियों के लिए पीएम मोदी के 5 आग्रह, जिसे हर किसी को एक बार जरुर पढ़ना चाहिए

बीजेपी के 40 में स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वॉरियर्स की तारीफ तो वहीं सभी देशवासियों से एक साथ एकजुट होने के लिए धन्यवाद दिया। कोरोना की इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से 5 अपील की और कहा कि इसे आप मेरे 5 आग्रह मान सकते हैं।

पीएम मोदी के 5 आग्रह

पहला आग्रह-गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान।

दूसरा आग्रह- अपने साथ ही आप 5-7 बाकी लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण करें

तीसरा आग्रह – धन्यवाद अभियान के लिए पार्टी ने पांच अलग-अलग वर्ग बनाए हैं। पहला वर्ग- नर्सेस और डॉक्टर्स, दूसरा वर्ग-सफाई कर्मचारी, तीसरा वर्ग–पुलिसकर्मी, चौथा वर्ग- बैंक और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी, पांचवां वर्ग- आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए सभी कर्मचारी

चौथा आग्रह-कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए एक ‘आरोग्य सेतु ऐप’ विकसित किया गया है। मेरा चौथा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल भी करवाएं।

पांचवा आग्रह- लाखों लोग PM-CARES फंड में दान कर रहे हैं। मेरा पांचवां आग्रह है कि इसमें प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी PM-CARES फंड में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है

Related Articles

Back to top button