दिल्ली में तीन नहीं एक होंगे नगर निगम, लोकसभा में अमित शाह ने पेश किया बिल
दिल्ली में तीन नहीं एक होंगे नगर निगम, जानें क्या होने जा रहा बदलाव
नई दिल्ली: दिल्ली में तीनों नगर निगमों को एक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोक सभा में तीनों निगमों के एकीकरण का बिल पेश किया है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में बिल पेश करते हुए कहा, ‘तीनों नगर निगमों में 1 लाख 40 हजार कर्मचारी काम करते हैं. दिल्ली देश की राजधानी है. राष्ट्रपति व पीएम के निवास समेत तमाम केंद्रीय दफ्तर यहीं पर हैं. देशी-विदेशी यात्राओं के लिए दिल्ली बड़ा केंद्र है. ऐसे में हमें इस शहर के बारे में सोचने की जरूरत है.’
निगम को बांटने की वजह नहीं आई समझ
अमित शाह ने कहा, ‘दिल्ली की खास स्थिति को देखते हुए यहां पर नगरीय सुविधाएं बेहतरीन स्तर की होनी चाहिए. शहर में पहले एक ही नगर निगम हुआ करता था, जिसे 3 हिस्सों में बांट दिया गया. मैंने गृह मंत्रालय की तमाम फाइलें खंगाल डालीं, लेकिन यह समझने में नाकाम रहा कि एमसीडी को 3 हिस्सों में क्यों बांटा गया है.’
साल 2012 में यूपीए ने किया था बंटवारा
बताते चलें कि दिल्ली नगर निगम साल 2012 तक एक ही हुआ करता था. लेकिन यूपीए सरकार ने गवर्नेंस बेहतर करने के नाम पर साल 2012 में एमसीडी को तीन हिस्सों में बांट दिया. उसके बाद से अब तक तीनों निगम दिल्ली में काम कर रहे हैं. हालांकि एसडीएमसी को छोड़कर बाकी दोनों निगमों की हालत खस्ता है और वह अपने कर्मचारियों की सैलरी तक नहीं दे पा रहे हैं.