हनुमान जयंती पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, उपद्रव करने पर होगी बड़ी सज़ा
नई दिल्ली। राम नवमी के अवसर पर देश के तीन राज्यों- बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में हुई हिंसक झड़पों से सबक लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय सतर्क हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वो हनुमान जयंती पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करें, ताकि कोई उपद्रव न हो।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि राज्य सरकारें हनुमान जयंती पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम करें, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव न बिगाड़ने पाए। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश मिलते ही सभी राज्य सतर्क हो गए हैं, ताकि कहीं कोई उपद्रव या हिंसा न हो।
दिल्ली में पुलिस ने शांति व्यवस्था जांचने के लिए जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च किया है। दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी है। बता दें कि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है।