धनतेरस पर झारखंड में जमकर हुई सोने की खरीदारी, इतने करोड़ का हुआ व्यापार
रांची. धनतेरस के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में करीब 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ. धनतेरस के मौके पर सबसे ज्यादा खरीदारी गोल्ड ज्वेलरी सेगमेंट में हुई. इस सेगमेंट में करीब 466 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वहीं, दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर रहा. इस सेक्टर में करीब 372 करोड़ रुपये का कारोबार किया. ऑटोमोबाइल सेक्टर में दोपहिया, चार पहिया, सेकेंड हैंड कार-बाइक और व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री शामिल है. इसके बाद सबसे अधिक खरीदारी प्रॉपर्टी की हुई है. प्रॉपर्टी सेक्टर में कुल कारोबार करीब 200 करोड़ रुपये का हुआ है.
झारखंड के सर्राफा बाजार में दीपावली के मौके पर यानी 4 नवंबर को सोना और चांदी की कीमत में काफी कमी आई. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 260 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत में 250 रुपए प्रति 10 ग्राम कीमत बढ़ी है. रांची में 24 कैरेट सोना 48,620 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46,300 प्रति 10 ग्राम रुपये रहा. झारखंड में चांदी की कीमतों में 1300 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट के साथ राज्य में चांदी की कीमत 67, 600 प्रति किलोग्राम पहुंच गया.
सोने की कीमत राजधानी में 46,000-47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स को छोड़कर) के दायरे में थी, जो इस साल अगस्त में 57,000 रुपये से अधिक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. हालांकि, सोने की दर अभी भी धनतेरस 2020 के भाव 39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 17.5 प्रतिशत अधिक है.
ऑनलाइन खरीदारी के ट्रेंड के बीच आभूषण की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखी, जिससे ऑफलाइन खरीदारी के फिर से बढ़ने का पता चलता है. पिछले साल पहले की तुलना में दुकान जाकर खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या में इस बार 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.