सोने के दामों में आई भारी तेज़ी, जाने रेट
देश में सोने और चांदी की कीमतों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखा जाता है. आज के आंकड़ों के हिसाब से सोने के दामों में धीमी तेज़ी देखी गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोने का भाव तेजी से 61,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। एक वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया की राजधानी में सोने की हाजिर कीमत 520 रुपये की तेजी के साथ 61,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में सोना तेजी के साथ 1,999 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 25.05 डॉलर प्रति औंस हो गई। सोने और चांदी के रेट रोजाना बढ़ते चढ़ते रहते है, इसका निवेशकों पर भारी प्रभाव पड़ता है।