अगले 2 घंटे के अंदर दिल्ली सहित UP और हरियाणा में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में काले बादल छा गए हैं. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली- एनसीआर में बारिश (Rain) हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, दादरी, छपरौला, गाजियाबाद, रामपुर, खेकरा, जट्टारी, रुड़की, बिलारी, मिलक (UP) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. यदि बारिश होती है तो मौसम सुहाना हो जाएगा. साथ ही लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी.

वहीं, इससे पहले मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बीते शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया था. शुक्रवार को दिल्ली में सुबह की शुरुआत उमस के साथ हुई और दिनभर राजधानी में लोगों ने गर्मी महसूस की. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस दौरान न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

अब तक 40 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर राजधानी में अब तक 40 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है. राजधानी में सामान्य तौर पर 293.4 मिमी की अपेक्षा 409.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. देश भर में 11 जुलाई तक सबसे कम बारिश वाले जिलों की सूची में शामिल मध्य दिल्ली में 62 फीसदी अधिक बारिश हुयी है. आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 537.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि यहां लंबे समय से औसतन 332.2 मिमी बारिश होती रही है.

Related Articles

Back to top button