अभी भी इन जगहो पर लगता है रात में कर्फ़्यू
गुजरात में कोरोना के घटते मामलों के बावजूद राज्य के चार महानगरों में रात का कर्फ़्यू 28 फरवरी तक जारी रहेगा हालांकि यह रात 11 बजे की जगह कल से मध्य रात्रि यानी 12 बजे से शुरू होगा।
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार आज बताया कोरोना संक्रमण की रोकथाम के एहतियाती कदम के तौर पर राज्य में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट समेत चार महानगरों में मंगलवार, 16 फरवरी से 28 फरवरी तक इस रात्रि कर्फ्यू व्यवस्था के तहत रात 12 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
सरकारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 249 नये मामले सामने आए हैं और 280 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और एक भी मौत नहीं हुई है। अब सक्रिय मामले घट कर 1708 रह गए हैं। 27 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। आज राज्य में कुल 5027 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और ऐसे लोगों की कुल संख्या अब बढ़ कर 7,96,659 हो गयी है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के भी कोरोना संक्रमित होने की आज पुष्टि हुई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं।