जम्मू कश्मीर में ऑक्सीजन , रेमडिसिवर की कमी नहीं : खान

श्रीनगर  केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में ऑक्सीजन और रेमडिसिवर इंजेक्शन तथा अन्य दवाओं की कमी की अफवाहों को खारिज करते हुए उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर खान ने गुरुवार को कहा कि कुछ निहित स्वार्थी किस्म के लोग राज्य में दहशत पैदा करने के लिए कृत्रिम कमी पैदा कर रहे हैं।

 खान ने यहां कश्मीर के संभागीय आयुक्त, निदेशक(स्वास्थ्य सेवाएं) और श्रीनगर के उपायुक्त के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ पिछले कुछ दिनों से, विशेष रूप से आज यह बात मेरी जानकारी में आयी है कि कुछ लोग जनता के बीच दहशत पैदा करने के लिए ऑक्सीजन , रेमडिसिवर और अन्य दवाओं की कमी होने का हल्ला मचा रहे हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस तरह की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।”

उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 20 टन ऑक्सीजन उपलब्ध है जो बड़ी संख्या में मरीजों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त है तथा मरीजों को कोई भी समस्या नहीं होगी। इसके अलावा घाटी में ऑक्सीजन संयंत्र भी स्थापित किये जा रहे हैं। इससे पहले 1.25 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा , “ हमारे पास पर्याप्त मात्रा में रेमडिसिवर उपलब्ध हैं और जहां कभी भी इसकी आवश्यकता होती है, इसे तुरंत भेज दिया जाता है।”

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले से ही हेल्पलाइन नंबर 01942457552, 01942457543 और 600633308 स्थापित किया है जिन पर लोग संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button