इस बजट में आमजन के लिए नहीं है कोई राहत – कमलनाथ
भोपाल : कोरोना महामारी के संकट के बीच आज आए देश के आम बजट को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस आम बजट से आमजन में निराशा है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ‘कोरोना की महामारी के भीषण संकट काल के समय आज आये देश के इस आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदे थी, लेकिन इस बजट से आमजन को भारी निराशा हुई है। कोरोना महामारी में ध्वस्त अर्थव्यवस्था को देखते हुए आमजन को राहत देने के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है।’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘मेक इन इंडिया ,डिजिटल इंडिया के पुराने नारों की तरह अब आत्मनिर्भर के नए नारे के साथ आंकड़ों की हेराफेरी कर देश की जनता को गुमराह करने का काम इस बजट में किया गया है। जो लोग एफ़डीआई का विरोध करते थे वो आज एफ़डीआई को हर क्षेत्र में लागू कर रहे है। यह बजट पूरी तरह से आमजन विरोधी व निराशाजनक बजट है।’