पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर का भाव
नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था में कच्चे तेल की मांग बढ़ने से क्रूड ऑयल (Crude oil) को सपोर्ट मिल रहा है। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार (domestic market) में कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 41वें दिन गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई कटौती नहीं की है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट (website) के मुताबिक देश के चारों महानगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का भाव भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ (Lucknow) में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।