संसद में आज हंगामे के आसार, TMC MP को सस्पेंड करने का प्रस्ताव रख सकती है सरकार
नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र में एक ओर जहां सरकार की कोशिश है कि वह जरूरी विधेयक पारित करा ले, वहीं विपक्ष किसान, पेट्रोल डीजल, कोविड और पेगासस के मुद्दे पर केंद्र को घेर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार संसद सत्र के पांचवे दिन यानी शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के कार्यालय में सुबह 9.45 बजे सभी कांग्रेस सांसदों (लोकसभा और राज्यसभा दोनों) की बैठक होगी. किसान आंदोलन और ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट को लेकर पार्टी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं कई सांसदों ने अलग-अलग मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा की मांग की है.
उधर सरकार राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से कागज छीनने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शांतनु सेन को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश करेगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी सांसदों ने सदन स्थगित होने के बाद भी एक मंत्री सहित सत्ता पक्ष के सदस्यों के साथ ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया.