इस देश में कोरोना मामलों में आयी कमी, जाने क्या है वजह

नई दिल्ली , देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शनिवार को शुरुआत हो गयी वहीं कोविड-19 को मात दे रहे लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर महज दो फीसदी रह गयी है तथा इससे होने वाली मौतों की दैनिक संख्या तीसरे दिन भी 200 से नीचे रही।

पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 केंद्रो में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। विश्व में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये नए आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,158 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 42 हजार से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 16,977 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 79 हजार 715 हो गयी और रिकवरी दर बढ़कर 96.56 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 1994 कम होकर 2.11 लाख रह गये हैं और इनकी दर दो फीसदी रह गयी है।

पिछले 24 में इतने दर्ज हुए इतने मामले

पिछले 24 घंटे के दौरान 175 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 093 हो गया है।

इससे पहले गुरुवार को 198 और शुक्रवार को 191 संक्रमितों की मौत हुई थी। देश में मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।

केरल में कोरोना के मामले

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 998 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 67,711 हो गयी है।

वहीं सबसे ज्यादा 4603 मरीज स्वस्थ भी हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.65 लाख से अधिक हो गयी है

जबकि 23 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3415 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले

महाराष्ट्र में भी सक्रिय मामले 400 घटे हैं

इनकी संख्या 53,344 रह गयी है।

राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 18.81 लाख हो गया है

वहीं 45 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 50,336 हो गयी है।

दिल्ली में कोरोना के मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2795 रह गयी है।

वहीं 10 और मरीजों की मौत हुई है

जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,732 हो गयी है।

दिल्ली में 6.18 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

 

कर्नाटक में कोरोना के मामले

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 62 बढ़कर 8809 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,158 हो गया है

अब तक 9.09 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2199 रह गये हैं।

वहीं 7139 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.76 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश  में कोरोना के मामले

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 499 कम होकर 9581 रह गये।

इस महामारी से 8558 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.77 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में कोरोना के मामले

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6299 रह गयी है तथा अभी तक 12,251 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.11 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में कोरोना के मामले

ओडिशा में सक्रिय मामले 1963 रह गये हैं ,

वहीं 3.29 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं

जबकि मृतकों की संख्या 1898 हो गयी है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 169 घटकर 4273 रह गये हैं

1575 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.85 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 49 कम होकर 7223 रह गये हैं और 10,026 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक 5.46 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले 2739 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5485 मरीजों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़े –विश्व में दिखा कोरोना का कहर, सामने आया डरा देने वाला मौत का आकड़ा

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 151 कम हुए हैं और इनकी संख्या 6957 रह गयी है

तथा अब तक 2.40 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं

जबकि 3746 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 495 घटकर 6923 रह गये हैं।

राज्य में 2.82 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं

वहीं सात और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3544 हो गयी है।

गुजरात में कोरोना के मामले

गुजरात में सक्रिय मामले 6850 रह गये हैं तथा 4360 लोगों की मौत हुई है

और 2.43 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 58 घटकर 4112 रह गये हैं।

राज्य में कोरोना से 1449 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.51 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

ये भी पढ़े –भोपाल में संजय यादव को लगाया गया पहला कोरोना वैक्सीन

हरियाणा में कोरोना के मामले

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2979,

राजस्थान में 2744,

जम्मू-कश्मीर में 1920,

उत्तराखंड में 1602,

असम में 1066,

झारखंड में 1049,

हिमाचल प्रदेश में 963,

गोवा में 753,

पुड्डुचेरी में 640,

त्रिपुरा में 391,

मणिपुर में 365,

चंडीगढ़ में 330,

मेघालय में 144,

सिक्किम में 130

, लद्दाख में 128,

नागालैंड में 88,

अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62,

अरुणाचल प्रदेश में 56,

मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button