सावन में महाकाल के दर्शन में मिल सकती है ढील, कांवड़ियों का प्रवेश नहीं

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन को लेकर प्रशासन नीति बदल सकता है. यहां महाकाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाई जा सकती है. अब 8 से 10 हजार लोग रोजाना महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. वर्तमान में 3500 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन परमिशन के बाद दर्शनों की अनुमति है.

इस संबंध में गुरुवार को होने वाली मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रहे सावन माह के लिए ने तैयारियों के निर्देश मंदिर समिति और प्रशासक को दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष भी महाकाल मंदिर की सावन की सवारी नए मार्ग से निकाली जाएगी. कावड़ यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को उज्जैन से निकालने पर रोक लगाई है.

Related Articles

Back to top button