इंदौर में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, मौत के आकड़े…
इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज होने के साथ कल कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को इंदौर जिले में कोरोना के 36 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 43 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया है। इसके बाद यहां कोरोना के सक्रिय मामले 1198 रह गए हैं।
ये भी पढ़ें-मराठवाड़ा में कोरोना के 181 नये मामले, तीन और की मौत
जिले में अब तक 755419 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए हैं, जिसमें 57265 संक्रमित पाए गए हैं। इलाज के बाद 55143 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की 924 उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के मामले में सतत सकरात्मक गिरावट दर्ज की जा रही हैं।