गुरु गोरखनाथ आश्रम से 70 हज़ार की नकदी समेत लाखों की चोरी, कंबल बर्तन भी उठा ले गए चोर
बिजनौर के गुरु गोरखनाथ आश्रम से लाखों की चोरी।
गुरु गोरखनाथ आश्रम से लाखों की चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। चोरों ने नकदी समेत कंबल बर्तन व मोबाइल जैसे सामान भी अपने साथ ले गए। इसमें 70 हजार रुपयें नकदी थी। वहीं शुक्रवार को दो तीन घरों में भी चोरी हुई थी।
बिजनौर, । बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बिजनौर जनपद में अब गुरु गोरखनाथ आश्रम से लाखों की चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। चोरों ने नकदी समेत कंबल बर्तन व मोबाइल जैसे सामान भी अपने साथ ले गए। सुबह जब ग्रामीण उठे तो इस मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने आश्रम पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने कहा कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को भी नगीना में दो-तीन मकानों को निशाना बनाया गया था।
नगीना-नहटौर मार्ग स्थित ज्ञानपुर के गुरु गोरखनाथ आश्रम मंदिर के ताले खोलकर हजारों की चोरी। 70 हज़ार की नकदी के साथ-साथ चोर मंदिर के तीन दानपत्र, बर्तन, कंबल, मोबाइल, कैमरा समेत लाखों का अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। शुक्रवार की रात्रि भी नगर के तीन मकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की चोरी की थी। नगीना-नहटौर मार्ग स्थित ग्राम ज्ञानपुर में गुरु गोरखनाथ जी का एक बड़ा आश्रम है जिसमें मंदिर भी स्थापित है।
आश्रम के सन्यासी योगी काशीनाथ जी वर्तमान में पहाड़ों पर रहकर केदारनाथ के पास साधना करने गए हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चोर शनिवार की मध्यरात्रि किसी समय आश्रम की दीवार फांद कर अंदर घुस गए और आश्रम की दीवार पर लटकी चाबियो से आश्रम के कमरों व मंदिर के ताले खोलकर अंदर रखी लगभग 70 हजार की नकदी, तीन दान पात्र, कंबल, मोबाइल, कैमरा व अन्य सभी कीमती सामान चोरी कर ले गए। ग्रामीणों की ओर से सुनील चौहान ने आश्रम में चोरी की तहरीर नगीना पुलिस को दी है। पुलिस ने आश्रम पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।