देशभर में आज से खुलेंगे सिनेमाघर, ‘kedarnath’ समेत इन फिल्मों को दोबारा किया जाएगा थिएटर में रिलीज
नई दिल्ली : कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। वहीं हिंदी सिनेमा (hindi cinema) को भी इसका तगड़ा झटका लगा था । लंबे समय तक सिनेमाघरों में भी ताला बंद रहे है । लेकिन वही अब केंद्र सरकार ने हाल ही में अनलॉक 5.0 की घोषणा करते हुए देशभर में सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने की अनुमति दे दी है।
सरकार की इस घोषणा के बाद से ही सिनेमा प्रेमियों में काफी खुशी दिखती नजर आ रही है। इसके साथ ही एक बार फिर से अपनी मनपसंद फिल्मों का आनंद थिएटर्स में ले सकेंगे। अब एक तरफ जहां सिनेमाघर फिर से खुलने जा रहे हैं वही बॉलीवुड की चंद फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का प्लान भी किया गया है।
बताया जा रहा है की थिएटर्स खुलते ही री-रीलीज हो सकती यह फिल्मे
15 अक्टूबर मतलब आज से सभी थिएटर्स खोले जा रहे है जिसे लेकर दर्शक
काफी एक्साइटेड हैं। वहीं खास बात बता दें कि थिएटर्स खुलते ही 6 फिल्मों को फिर से रिलीज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है। इसकी घोषण करते हुए उन्होंने बताया कि इस हफ्ते थिएटर्स में ‘तानाजी’, ‘वॉर’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘मलंग’, ‘थप्पड़’ और सुशांत की ‘केदारनाथ’ रिलीज होने वाली हैं।