घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, घागरा खतरा बन से 6 सेंटीमीटर नीचे
आजमगढ़ घाघरा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के चलते घाघरा नदी के किनारे रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। वही घाघरा नदी के बढ़ते जल स्तर की वजह से महुला गढ़वाल बांध की सुरक्षा में बनाए गए रिंग बांध पर दबाव बढ़ रहा है और वह जगह-जगह से दरकने लगा है। मठिया रिंग बंधा डेंजर जोन में आ गया है वह कभी भी घाघरा नदी की धारा में विलीन हो सकता है और इस रिंग बांध को बचाने के लिए बाढ़ विभाग ने मशक्कत शुरू कर दी है।
दिन रात सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रिंग बांध को बचाने का काम किया जा रहा है वही घागरा के रौद्र रूप के चलते खेती की काफी जमीन घाघरा में विलीन हो रही है और फसलें नष्ट हो रही हैं जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि वहीं दूसरी ओर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार का कहना है कि घाघरा का जलस्तर बढ़ रहा है लेकिन वह अभी नियंत्रण में है नुकसान की कोई बात नहीं है हम पूरी तरह से मुस्तैद हैं।घाघरा नदी में हर वर्ष बाढ़ आती है लोगों का पलायन होता है और काफी नुकसान होता है बावजूद इसके निराकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।