स्पूतनिक V का इंतजार होगा खत्म, सरकारी केंद्रों पर जल्द मुफ्त में मिलेगी रूसी वैक्सीन

नई दिल्ली. निजी अस्पतालों के बाद रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V (Sputnik V) अब जल्द ही सरकारी केंद्रों पर भी लगाई जाएगी. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि केंद्रों पर यह वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध होगी. फिलहाल, देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में तैयार हुई कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगाई जा रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने कोविड-19 के वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोरा के हवाले से बताया कि जल्द ही स्पूतनिक V सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, स्पूतनिक V केवल निजी क्षेत्र में उपलब्ध है. सप्लाई को देखते हुए हम इसे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करना चाहते हैं.’ इस दौरान उन्होंने संभावना जताई है कि नई वैक्सीन के शामिल होने के बाद देश में जारी वैक्सीन प्रोग्राम को खासी रफ्तार मिलेगी.

उन्होंने कहा कि अभी भी वैक्सीन सप्लाई में बड़ा हिस्सा कोविशील्ड और कोवैक्सीन का है. ‘इन दोनों वैक्सीन के उत्पादन के अलावा, स्पूतनिक V का शामिल होना और जल्द होने जा रही मॉडर्ना और जायडस कैडिला के नए शॉट की शुरुआत रोज टीकाकरण के आंकड़े को 50 लाख से 80 और आने वाले हफ्तों में एक करोड़ तक बढ़ाएगी.’

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक 18 साल से ऊपर सभी लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि तीसरी लहर अगले साल फरवरी या मार्च तक आ सकती है. ऐसे में यह लक्ष्य पूरा करने के लिए हमारे पास करीब आठ महीनों का समय है.

टीकाकरण को आंकड़ों में समझें

5 जुलाई यानि सोमवार सुबह 7 बजे तक के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक 35 करोड़ 28 लाख 92 हजार 046 डोज दिए जा चुके हैं. इनमें से पहले डोज की संख्या 28 करोड़ 83 लाख 23 हजार 682 है. जबकि, दूसरे डोज के मामले में यह आंकड़ा 6 करोड़ 45 लाख 68 हजार 364 है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ऐसे दो ही राज्य हैं, जहां टीकाकरण का आंकड़ा तीन करोड़ को पार कर गया है.

Related Articles

Back to top button