कुशीनगर में पंचायत चुनाव का समय हुआ जारी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्बन्धी समय सारिणी आज जारी कर दी गई और जिले में 29 अप्रैल को होगा मतदान होगा।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एस राजलिंगम ने जारी किये गए निर्वाचन अधिसूचना के क्रम में कुनाल कुमार निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत मोतीचक ने समस्त ग्राम पंचायत सदस्य,प्रधान तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों के लिए निर्वाचन समय सारिणी जारी कर दी।
निर्वाचन अधिकारी क्षेत्रपंचायत मोतीचक ने आज यहां बताया कि 17 एवं 18 अप्रैल को प्रत्याशियों के नामांकन पूर्वान्ह आठ से अपरान्ह पांच बजे तक किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 19 से 20 अप्रैल तक पूर्वान्ह आठ बजे से कार्य की समाप्त तक किये जायेगे। उम्मीदवारी वापसी 21 अप्रैल को पूर्वान्ह् आठ से अपरान्ह् तीन बजे तक लिया जा सकेगा। इसके बाद इसी दिन प्रतीक आवंटन अपराह्न तीन बजे से कार्य की समाप्त तक होगा।
उन्होंने बताया कि मतदान 29 अप्रैल गुरुवार पूर्वान्ह सात बजे से अपरान्ह् छह बजे तक सम्पन्न होगा। मतगणना दो मई, को सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित और निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया उपर्युक्त निर्वाचन में अपनाई जाएगी तथा उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे,व समय सारिणी अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button