व्यापारी के घर हुई लूट का खुलासा
व्यापारी के घर हुई लूट का खुलासा
व्यापारी के घर हुई लूट का खुलासा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने घर में बंधक बनाकर बुजुर्ग दंपत्ति से लूट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार कर 48 घंटे के अंदर लूट की घटना का खुलासा किया है। वही गिरफ़्त में आये लुटेरों से पुलिस ने चार तमंचे कारतूस एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल और लूटी गई दो हीरे की अंगूठी और तकरीबन 17 हज़ार की नकदी बरामद की है।
दरअसल आपको बता दे की बीते शनिवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में स्थित एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी सुभाष गुलाटी के घर बदमाशों ने धावा बोलकर उनके बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाकर सोने चांदी की ज्वेलरी के साथ हजारों की नकदी लूट कर सनसनी फैला दी थी। जिसके चलते मुजफ्फरनगर एसएससी विनीत जायसवाल ने इस मामले के खुलासे को लेकर कई टीमों को इस में लगाया था। जिसके चलते आज जनपद की एसओजी टीम और नई मंडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार लुटेरे दानिश, नवाब, रिहान और इंतजार को गिरफ्तार कर 48 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा किया है। हालांकि गिरफ्त में आए लुटेरों के पास से पुलिस ने चार देसी तमंचे कारतूस व एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल और लूटी गई 2 हीरे की अंगूठी सहित लगभग 17 हज़ार की नकदी बरामद की है। वही इस लूट की घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करने पर एसएसपी विनीत जायसवाल ने एसओजी टीम और नई मंडी कोतवाली पुलिस को 25 हजार रुपए से पुरस्कृत भी किया है।