केरला स्टोरी: कलिफत की कहानी को केरल का बनाकर पेश कर दिया
जो लोग “केरला स्टोरी” को सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म देखने का भ्रम पाले हुए हैं वह एक बार NETFLIX पर सन 2020 मे 8 एपिसोड में प्रसारित वेब सीरीज KALIFAT देख लें, उनका भ्रम दूर हो जाएगा।
KALIFAT , स्विडिश स्कूल के तीन स्कूली लड़कियों की ही कहानी है जिसमें एक का नाम Bethnal Green trio है जो ISIS की जाल में फंस कर आतंकवाद की तरफ़ चलीं गईं थी।
इसी कहानी को चुरा कर केरल स्टोरी बनाई गई और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश हुईं।
चुनावो के समय ऐसी फिल्में अब जानबूझकर रिलीज़ की जाती है।फिल्मकारों के लिए भी यह मुनाफे का सौदा है ,
कम बजट और सी ग्रेड कलाकार से संघ के एजेंडे को फैलाती ऐसी फिल्म बनाकर मोटी कमाई कर लो।
प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और प्रदेश के तमाम मुख्यमंत्री प्रचार में लग जाते हैं।
KALIFAT देख लीजिए, सच का भूत उतर जाएगा।
पूरी स्क्रिप्ट चोरी की है।