लगातार दूसरे दिन दबाव में शेयर बाजार, 120 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स
नई दिल्ली, भारतीय शेयर बाजार में आज एकबार फिर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अमेरिकी शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। ग्लोबल संकेतों के दबाव के बीच आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 120.52 अंक की कमजोरी के साथ 52,432.88 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 48.45 अंक गिरकर 15,703.95 अंक के स्तर पर खुला।
इसके पहले कल सोमवार को भी शेयर बाजार में काफी गिरावट आई थी। भारी बिकवाली के दबाव की वजह से बीएसई का सेंसेक्स 586.66 अंक की कमजोरी के साथ 55,553.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 171 अंक टूटकर 15,752.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार में कमजोरी बनी हुई थी। सेंसेक्स 114.11 अंक की कमजोरी के साथ 0.27 फीसदी टूटकर 52,409.29 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ सिर्फ 5.20 अंक फिसलकर 15,747.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।