रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोके राज्य सरकार: देवेंद्र फडणवीस
मुंबई। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोकने की मांग की है। फडणवीस ने राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या कम करने व कोरोना से होने वाली मौत को भी रोके जाने की मांग की है।
देवेंद्र फडणवीस ने अपने पत्र में लिखा है कि सूबे में हर दिन 20 हजार कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इसी तरह सूबे में औसतन हर दिन 450 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है। कोरोना मरीजों के लिए लाभदायक रेमडेसिवीर की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है। इसकी उपलब्धता आम गरीब मरीजों को नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री को रेमडेसिवीर औषधि आम गरीब मरीजों तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए। रेमडेसिवीर खरीदी का प्रक्रिया शुरु की गई थी,जिसे बाद में रोक दी गई। मुख्यमंत्री को इस औषधि की सरकारी स्तर पर खरीदी की प्रक्रिया शुरु की जानी चाहिए। सरकार को सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिवीर औषधि की उपलब्धता का ध्यान दिया जाना चाहिए।