देशवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की प्राथमिकता: शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा ‘भारतवासियों की सुरक्षा और स्वस्थ जीवन ही मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भी देशवासियों के जीवन को बचाना ही मोदी सरकार ने अपना परम कर्तव्य माना। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस संकल्प को पुनः दोहराया है।’
शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘ मैं सभी से करबद्ध निवेदन करता हूँ कि इस आपदा से लड़ने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ’जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ की अपील को अपने जीवन का मंत्र बनायें और स्वयं को व अपने परिजनों को सुरक्षित रखें। एक संयुक्त व संकल्पित भारत के रूप में ही हम इस आपदा से जीत सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने आज देश के नाम सम्बोधन में अपील की कि जब तक कोरोना महामारी की दवा नहीं आती तब तक लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए। मास्क लगाना चाहिए, हाथ धोना चाहिए और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।