सर्राफा ब्यापारी गोलीकांड का हुआ खुलाशा
यूपी के सन्तकबीरनगर जिले के कम्हरिया गाव के निकट 8 मार्च को सर्राफा व्यापारी के साथ हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलाशा करते हुए 4 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है जिसपर पुलिस अधीक्षक और बस्ती परिक्षेत्र के आई जी जिले की स्वात टीम और बखिरा पुलिस को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है ।आपको बतादे कि बखिरा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गाव के निकट सरयू नहर के पास अज्ञात हमलावरों ने तसद्दुक हुसैन पुत्र वली मुहम्मद निवासी मलिक जोत को 8 मार्च को अज्ञात हमलावरों ने लूट करने के लिए गोली मारकर घायल कर दिया था जिसका खुलाशा करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने धटना का अनावरण करने के लिए जिले के स्वाट टीम और बखिरा थानाध्यक्ष को लगाया था और दोनो टीमों ने मिलकर घटना का 12 दिनों में खुलाशा करते हुए एक बार फिर पुलिस के रुतबे को बुलंद कर दिया है और घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
जबकि पूरे मामले पर गौर करे तो घायल तसद्दुक हुसैन के भतीजे और उनके चालक ने लूट करने के किये गोली मारकर घटना को अंजाम दिया था जिसमे पुलिस ने अभियुक्त अलीम पुत्र रहमत अली निवासी औघड़ टोला बखिरा ,नूर आलम पुत्र महंगी उर्फ गयासुद्दीन निवासी उपरोक्त और मोहम्मद शाहिल उर्फ़ शाह मोहम्मद पुत्र स्व0मो0 मुस्तफा निवासी बखिरा व बबलू उर्फ इस्लाम पुत्र स्व0 मो0 अकरम निवासी मलिक जोत को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार मय कारतूस और मोटर सायकिल बरामद कर लिया है पकड़े गए सभी अभियुक्तों धारा 307 और 398 में कार्यवाही करते हुए न्यायालय