नहीं रुकेगी बारिश, बेमौसम छाये बादल देख किसान परेशान
आसमान में चार दिन से लगातार बादल छाए हुए हैं। उत्तर भारत के कई इलाकों में इस बेमौसम की तेज बारिश और ओलावृष्टि से जहां अचानक पारा गिरा दिया है, वहीं लाखों किसान बर्बाद हो चुके हैं। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश थमने वाली नहीं है, आज गुरुवार (23 मार्च) से को कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। दिल्ली,, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार मौसम विभाग ने बताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर भारत के साथ-साथ पश्चिम भारत में तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ राज्यों के लिए तो अलर्ट तक जारी किया जा चुका है। हालांकि दिल्ली में आज धूप खिली है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश 25 मार्च तक होने की संभावना है। अगर बात बारिश और ओलावृष्टि की आशंका की करें, तो बादलों को देखकर इसकी संभावना से इनकार नहीं किया ज सकता, जिसके कारण किसान परेशान हैं। किसानों को भारी नुकसान ने पहले ही रुला रखा है, और इसके चलते किसान बर्बाद हो चुके हैं। लेकिन अब अगर बारिश हुई और ओले पड़े, तो किसानों की रबी की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी। ईश्वर करे, ऐसा न हो।