इंग्लैंड की महारानी और प्रिंस फिलिप ने भी ली कोरोना की खुराक
लंदन : महारानी एलिजाबेथ II तथा प्रिंस फिलिप ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण करवा लिया है।
यह जानकारी राजमहल बकिंघम पैलेस ने शनिवार को दी। राजमहल के एक प्रवक्ता ने कहा, “महारानी तथा ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग ने आज कोविड-19 का टीका लगवा लिया।” ब्रिटेन के शाही जोड़े ने विंडसर महल में टीका लगवाया, जहां पर दोनों देशव्यापी लॉकडाउन में समय व्यतित कर रहे हैं। महानी एलिजाबेथ ( 94) और प्रिंस फिलिप ( 99) 80 से अधिक आयु वर्ग के उच्च प्राथमिकता वाले जोखिम समूह में हैं।
यह भी पढ़ेः इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में अब तक 15 लाख लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं।