जनता कह रही है चलने वाली नहीं सरकार, ये गिरने वाली सरकार हैं।

इंतजार अब खत्म , संसद में राहुल गांधी के बाद अब अखिलेश यादव भी गज़ब बोले।

संसद में अखिलेश यादव के भाषण का सब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ।

   

 

अखिलेश यादव ने अपने भाषण की शुरुवात सबको शुभकामनाएं देकर की अखिलेश यादव ने कहा “सतापकाश और विपक्ष दोनों लगतार अपनी बात रख रहे हैं, मैं सबसे पहले आपको और सभी चुने हुए सांसदों को शुभकमनाये देना चाहता हूं और इमानदार मतदाता को धनयवाद जिन्होने लोक तंत्र को एकतंत्र बनाने से रोका। नारा लगया था इस बार 400 पार। मैं एक बार फिर समझ धन्यवाद दूंगा और कुछ कहना चाहूंगा कि आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर, दरबार तो लगा है गमघिन बेनूर और पहली बार ऐसा लग रहा है हारी हुई सरकार आज ब्रजमान हैं। जनता कह रही है चलने वाली नहीं सरकार, ये गिरने वाली सरकार हैं और क्योंकि ऊपर से जुढा कोई तार नहीं नीचे कोई आधार नहीं। अधर्म जो है अटकी हुए वो तो कोई सरकार नहीं। दरसल पूरा इंडिया समझ गया है कि इंडिया ही अब इंडिया है। इस चुनाव में भारत गठबंधन की नीति जीत गए हैं। ये पीडीए इंडिया की साकारात्मक राजनीति की सकारात्मक राजनीति की जीत हुई है। और यू कहे 15 अगस्त 1947 अगर आजादी का दिन था तो 4 जून 2024 देश के लिए सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन था। कहने को सरकार ये कहती है कि ये 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और जीडीपी के मामले में 5वीं दुनिया की अर्थव्यवस्था बन गई है पीआर सरकार ये क्यों छुपाती है कि अगर हम सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं तो हमारे देश की प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर है पोहची हैं”।

Related Articles

Back to top button