वाराणसी के गरीब प्रत्याशी हैं प्रधानमंत्री..अचल संपत्ति है जीरो तो नहीं है कोई गाड़ी

पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के अनुसार उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है, चारपहिया के नाम पर भी उनके पास कुछ नहीं है

PM Narendra Modi’s property details: आज देश के सबसे ताकतवर नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन था। पीएम के नामांकन में देश भर के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री ने जो अपने संपति का ब्यौरा दिया वह सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे। आप सोचेंगे देश के सबसे ताकतवर आदमी के पास बस इतनी सी संपत्ति। जी हां हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के पास कुल कितनी संपत्ति है

न है घर, न गाड़ी बस मामूली सा है फिक्स डिपॉजिट 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके पास न तो घर है न ही गाड़ी है। अचल संपत्ति भी जीरो है। पैसे के नाम पर बस मामूली सा बैंक में जमा फिक्स डिपॉजिट है। प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 3.02 करोड़ की संपत्ति है। पीएम ने 15 साल से कोई ज्वैलरी नहीं खरीदी है। आज दाखिल हलफनामे के अनुसार, PM ने 2.67 लाख रुपये की ज्वेलरी, डाकघर/NSS में 9.12 लाख रुपए, बैंक में 2.86 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखायी है। कैश के नाम पर मोदी के पास 52920 रुपए है। इस तरह PM की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये हो जा रही है।

जानिए 2014 और 2019 से कितनी बढ़ी संपत्ति 

2014 में मोदी की कुल संपत्ति 1.65 करोड़ थी। जो 2019 में बढ़कर 2.15 करोड़ हो गई। 2014 में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, PM मोदी के पास 32700 रुपये कैश, 26.05 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और 32.48 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट थी। लेकिन अब 2024 में यह बढ़कर 3.02 करोड़ हुई है। मतलब 2014 से 2024 के बीच इन 10 सालों में मोदी की सम्पत्ति कई गुना तक बढ़ी है। पीएम ने अपने कमाई का जरिया सरकारी वेतन को दिखाया है। मोदी के पास करीब 2.67 लाख की चार अंगूठी भी है।

PM मोदी के हलफनामे में दर्ज है पत्नी का नाम

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने हलफनामे में अपनी पत्नी जसोदाबेन का नाम दर्ज किया है। प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। पीएम ने 1967 में एसएससी की परीक्षा गुजरात बोर्ड से पास की है। PM ने गुजरात यूनविर्सटी अहमदाबाद से 1983 में MA किया है। 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA किया है।

 

 

Related Articles

Back to top button