आजमगढ़ सीएम के आगमन की संभावना शहर और सड़कों के किनारे हो रही साफ सफाई
आजमगढ़: आजमगढ़ कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जनपद भ्रमण करने की बात कही थी। इससे जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। नगर के सभी जगहों पर सड़क के किनारे की घास कटवाई जाने लगी गड्ढों को भरने का कार्य शुरू हो गया। रोडवेज बाईपास पर मजदूरों को लगाकर सड़क किनारे की पटरियों को साफ सफाई करा दी गई। सड़क पर बने डिवाइडर को डेंट पेंट कराया जा रहा है। अचानक प्रशासन की तत्परता देखकर लोग चकित थे लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री सितंबर माह के बीच जनपद में आ सकते हैं। वह जनपद में रुकेंगे भी इसको देखते हुए तैयारियां की जा रही थी।
एसडीएम सदर ने सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए मैदान में उतर गए। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनपद आने का कोई प्रोग्राम तय नहीं हुआ है। लेकिन दो दिन पूर्व हुई वीसी में उन्होंने जनपद में डेंगू आदि बीमारियों पर नियंत्रण के लिए साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह जनपद भ्रमण कार्यक्रम शुरु कर रहे हैं। हो सकता है कि जिले में उनके भ्रमण का कार्यक्रम लगे जिससे देखते हुए उनके निर्देश पर साफ सफाई का यह कार्य कराया जा रहा है।