अब्बास और निखत को जेल में मदद पहुँचाने वाला गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी के शूटर और विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी की चित्रकूट जेल में मुलाकात का राज और गहराता जा रहा है। इस राज को उत्तर प्रदेश पुलिस परत दर परत हटाने में लगी है। इसी क्रम में एक और गुर्गे को चित्रकूट पुलिस ने वाराणसी के अर्दली बाजार इलाके से गिरफ्तार किया है। अर्दली बाजार के शाहबाज आलम पर आरोप है कि उसने मुख्तार अंसारी के बेटे को चित्रकूट जेल में लग्जरी सुविधा मुहैया करवाने पैसे भेजे थे।
एक करोड़ से अधिक किया ट्रांजेक्शन
डीआईजी बांदा डॉ विपिन मिश्रा ने रविवार की दोपहर बाद चित्रकूट में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि मौ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत की जेल में लग्जरी मुलकात मामले में वाराणसी से एक गिरफ्तारी हुई है।अर्दली बाजार के शाहबाज आलम पर आरोप है कि उसने मुख्तार अंसारी के बेटे को चित्रकूट जेल में लग्जरी सुविधा मुहैया करवाने पैसे भेजे थे।