झगडे मे बीच – बचाव करना व्यक्ति को पड़ा भारी, हिस्ट्रीशीटरो ने उतरा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक व्यक्ति की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां पर मृतक व्यक्ति का कसूर इतना था कि उसने में मोहल्ले में लड़ रहे दो भाइयों के बीच बीच – बचाव करने का काम किया था बस फिर क्या था यह बात हिस्ट्रीशीटर बदमाश को नागवार गुजरी और उसने बीच बचाव करने आये मुस्तफा को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रैदास पुरी का है जहां पर मुस्तफा नाम के व्यक्ति को पड़ोस के लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक मुस्तफा के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के ही बिलाल और आसिफ नाम के दो व्यक्ति आपस में लड़ रहे थे जिनको आपस में लड़ते देख मुस्तफा ने बीच-बचाव करने का काम किया और दोनों लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया लेकिन यह बात आसिफ को नागवार गुजरी और उसने देर शाम मुस्तफा के घर पर हमला बोल दिया और गोलिया भी चलायी। तब तो जैसे तैसे मामला शांत हो गया लेकिन परिजनों का आरोप है की रात में आकर आसिफ, कासीफ, पौधा और दानिश चारो मुस्तफा की हत्या कर फरार हो गए। मृतक के परिजनों को घटना का पता उस समय चला जब मृतक मुस्तफा का बेटा नसीम घेर पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पिता का शव खून से लथपथ कमरे में चारपाई पर पड़ा हुआ है। पिता को खून से सना देख नसीम के हाथ-पैर फूल गए जिसकी सूचना उसने आसपास के लोगों और पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां से फॉरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस ने मृतक मुस्तफा के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला आसिफ हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।