कोरोना महामारी के कारण नीदरलैंड में लॉकडाउन की अवधि 2 मार्च तक बढ़ाई गई
एम्स्टर्डम : नीदरलैंड ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि को दो मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
डच न्यूज ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। श्री रूटे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण अब देश में कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान इसके के मामलों में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने कहा, “हमारे पास दो मार्च तक लॉकडाउन का विस्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, अन्यथा हमें आशावादी होने के लिए परिणाम भुगतान पड़ेगा। लगातार मिल रही अद्यतन जानकारी के आधार पर हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम यह निर्णय लें।”
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के फैसले की 23 फरवरी को समीक्षा की जा सकती है।