उड़ान में देरी होने से पैसेंजर यात्रीहुआ गुस्सा,पायलट को पीटा।
दिल्ली: सर्दी के इस मौसम में कोहरे का कहर साफ देखने को मिल रहा है। कोहरे का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है।कई फ्लाइट्स आए दिन लेट हो रही हैं या डाइवर्ट कर दी जा रही हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इंडिगो की फ्लाइट में पायलट उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे थे। इतने में ही गुस्साए यात्री ने नाराज होकर पायलट पर जोरदार हमला कर दिया।वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के अनाउंसमेंट सिस्टम को लेकर एक पायलट खड़ा है और उसके साथ ही विमान के केबिन क्रू की एक एयर होस्टेस भी खड़ी है।
यह पायलट FDTL के कारण इस विमान पर आया था। इससे पहले एक अन्य पायलट इस विमान को लेकर उड़ने वाला था। पिछले पायलट का समय पूरा हो गया था इसलिए यह नया पायलट इस उड़ान के लिए इंडिगो ने विमान पर भेजा था।
वीडियो में सबसे पहले पायलट और एयर होस्टेस के साथ पीछे से एक शख्स के बहस करने की आवाज आती है। इसके बाद एक शख्श दौड़ता हुआ आता है और पायलट पर हमला कर देता है और उसे मारता है।