महाराष्ट्र में आज बढ़ गई कोरोना के नए मामलों की संख्या, सामने आए 12 हजार केस
मुंबई. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Covid-19) के 12,207 नए मरीजों (New Cases) की पुष्टि हुई और 393 लोगों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 58,76,087 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,03,748 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को आए मामले बीते तीन दिन में रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में थोड़े ज्यादा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामले घटकर करीब 10,000 रह गए थे. इस साल नौ मार्च को राज्य में 9927 मामले आए थे.
दिन में कुल 11,449 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 56,08,753 हो गई है. राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.45 और मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है. राज्य में 1,60,693 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.
मुंबई में 655 नए मरीज सामने आए हैं और 22 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. इसके बाद राजधानी में कुल मामले 7,13,495 हो गए हैं और 15,055 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई संभाग, जिसमें शहर के उपनगर आते हैं में 2058 मामले आए हैं और 145 लोगों की मौत हुई है. संभाग में कुल मामले 15,56,872 हो गए हैं और मृतक संख्या 29,339 पहुंच गई है.
इससे पहले खबर आई थी कि राज्य में कोरोना वायरस 47 बार स्वरूप बदल चुका है. लगातार और तेजी से हो रहे म्यूटेशन के चलते एक्सपर्ट्स तीसरी लहर को लेकर आगाह कर रहे हैं. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसस ने भी पाबंदियों में जल्दी ढील देने को लेकर चेतावनी दी है.