दिल्ली में अचानक बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या, नोएडा में भी एक और कोरोना का मरीज मिला
पूरे देश भर में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। सभी राज्य सरकारों ने अपने अपने राज्यों में लोगों से दूरी बनाने को कहा है। जिससे लोग एक दूसरे से संपर्क में आने से बच सकें। स्थिति इस कदर बन गई है कि हर घंटे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। भारत से सरकार ने सभी से लापरवाही न बरतने की अपील की है। वहीं बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 से बढ़कर 26 हो गई है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मॉल, दुकानें, सार्वजनिक स्थल, स्कूल कॉलेज बंद भी कर दिए हैं। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 74 में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। जिसकी वजह से सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन को सील कर दिया गया है। वहां पर 23 मार्च तक सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक भी लगा दी गई है। साथ ही लोगों को भी घर से बाहर न निकलने को कहा गया है।
बात करें देश के तमाम हिस्सों की तो कोरोना के नए 50 से ज्यादा मामले औऱ सामने आ गए हैं। अगर कुल संख्या की बात करें तो देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 274 हो गई है। जिनमें से 245 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि लगभग 6700 से ज्यादा लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। ये जानकारी स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से साझा की गई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से 32 विदेश से आए लोग हैं, जिनमें 17 इतावली, 3 फिलीपीन, 2 ब्रिटेन और 1-1 कनाटा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के रहने वाले हैं। इनमें से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। ये मौत दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब औऱ महाराष्ट्र में हुई हैं।