इन क्षेत्रों में अगले अड़तालीस घंटों हो सकती है मूसला धार बारिश
चंडीगढ़ ,पश्चिमोत्तर क्षेत्रों में अगले दो दिन मौसम खुश्क रहने के बाद 23 जनवरी को बारिश की संभावना है । मौसम केन्द्र के अनुसार अगले अड़तालीस घंटे बाद बारिश और 24 जनवरी को घने कोहरे की संभावना है।
क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कोहरा छाया रहा । दोपहर तक धूप निकली लेकिन पूरी तरह कोहरा नहीं छंट सका । अपराहन अच्छी धूप खिलने से ठंड से राहत मिली । रात में पारा तेजी से गिरने के कारण आदमपुर तथा अमृतसर सबसे कम तीन डिग्री ,नारनौल चार डिग्री ,रोहतक ,पठानकोट चार डिग्री रहा ।
ये भी पढ़ें –अखिलेश पहुंचे बरेली, इस तरीके से हुई बरेली दौरे की शुरुआत
रात कड़ाके की ठंड के बीच चंडीगढ़ ,अंबाला का पारा सात डिग्री ,हिसार और सिरसा छह डिग्री ,करनाल आठ डिग्री , लुधियाना छह डिग्री , पटियाला आठ डिग्री ,हलवारा छह डिग्री , बठिंडा पांच डिग्री , गुरदासपुर पांच डिग्री,दिल्ली सात डिग्री , श्रीनगर शून्य से कम सात डिग्री ,जम्मू पांच डिग्री रहा ।
हिमाचल में चटख धूप के बीच कहीं कहीं हल्के बादल छाये रहे । कल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश तथा हिमपात की संभावना है। शिमला का पारा पांच डिग्री ,मनाली शून्य दशमलव दो डिग्री , धर्मशाला पांच डिग्री,मंडी ,सुंदरनगर एक डिग्री , भुंतर शून्य दशमलव छह डिग्री ,कल्पा शून्य से कम एक डिग्री , नाहन नौ डिग्री , उना छह डिग्री , सोलन दो डिग्री रहा ।