ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष नहीं पहुंचा उच्च न्यायालय , थोड़ी देर में होगी सुनवाई।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार को ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे मामले में मुस्लिम पक्ष की तरफ से याचिका दायर किए जाने का इंतजार हो रहा है। हिंदू पक्ष ने कैविएट दाखिल कर रखी है। उसे अभी कोई नोटिस नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई की शाम पांच बजे तक सर्वे पर रोक लगा रखी है। इसलिए माना जा रहा है कि आज ही याचिका दायर की जाएगी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार को ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे मामले में मुस्लिम पक्ष की तरफ से याचिका दायर किए जाने का इंतजार हो रहा है। हिंदू पक्ष ने कैविएट दाखिल कर रखी है। उसे अभी कोई नोटिस नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई की शाम पांच बजे तक सर्वे पर रोक लगा रखी है। इसलिए माना जा रहा है कि आज ही याचिका दायर की जाएगी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के संयुक्त सचिव सैय्यद मोहम्मद यासीन ने मंगलवार को याचिका दायर करने की बात कही है। इस बीच ज्ञानवापी सर्वे मामले में पहले से लंबित याचिका की सुनवाई दोपहर दो बजे जस्टिस प्रकाश पाडिया करेंगे।