मौसम का मिजाज बदला, आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

गोरखपुर। जनपद गोरखपुर सहित आसपास के जनपदों में वेमौसम आई बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त पूर्वांचल में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। चक्रवाती तूफान यास के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है। मंगलवार को गोरखपुर में बादलों का डेरा रहा गोरखपुर सहित महराजगंज व सिद्धार्थरनगर में बारिश शुरू हो गई। मंगलवार सुबह 12 बजे से अचानक जिले में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होना प्रारंभ हुआ जो देर तक चलता रहा जिसके वजह से प्रतिदिन रोजी रोटी तेरा खूमचा चलाकर अपना जीविकोपार्जन करने वालों के ऊपर पहाड़ टूट पड़ी एक तरफ कोरोना संक्रमण की वजह से जनजीवन गरीब परिवारों का अस्त व्यस्त है दूसरी तरफ बेमौसम आई बरसात से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया जिले के कुछ हिस्‍सों में आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गई। इससे गर्मी से बेचैन लोगों को भारी राहत मिली है। वही रोजी रोटी ठेलाकूमचा वालों के लिए मुसीबत बन कर बरसात आई मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है, जबकि न्‍यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं पिछले दिनों यास व टाक्‍टे तूफान के चलते जिले में जमकर बारिश हुई। इससे मई माह के तापमान में भी भारी गिरावट आई थी। लगातार तपने वाला मई माह औसत से भी ठंडा रहा। लेकिन मई के अंतिम दिन 31 मई को चटख धूप के चलते अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्‍यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता अधिकतम 83 व न्‍यूनतम 61 रही। धूप व नमी की जुगलबंदी के चलते लोगों ने 41 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी महसूस की। लेकिन मंगलवार को बदले मौसम ने फिर लोगों को बड़ी राहत दी। इसके चलते मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्‍डेय ने पूर्वानुमान जताया था कि मंगलवार को जिले के उत्‍तरी हिस्‍से में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्‍थानों पर हल्‍की बारिश हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञ ने मंगलवार के लिए पूर्वानुमान जताया था कि अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस व न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। हवा उत्‍तर पूरब से दक्षिण पूरब की तरफ चलेगी। इसकी अधिकतम गति 5 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। मंगलवार को न्‍यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुयी।

Related Articles

Back to top button