मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी, बाल-बाल बचे थानेदार
झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि चिरगांव थाना प्रभारी बदमाशो की फायरिंग में बाल-बाल बच गए। वही दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि झांसी एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन में जिले में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। फिर चाहे मुठभेड़ हो या फिर उन्हें भागकर पकड़ना पड़ रहा हो। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह के नेतृत्व में चिरगांव थाना प्रभारी संजय गुप्ता अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को ग्राम नरी के पास बाइक सवार दो युवक आते नजर आए। पुलिस को देख बाइक सवारों ने उन पर फायंरिग करनी शुरु कर दी। इससे थाना प्रभारी बाल बाल बचे। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जबाब में बदमाशों पर फायरिंग की। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से जहां एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। घायल बदमाश का नाम चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छिरौना निवासी रोहित बताया जा रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और एक बंदूक व बाइक बरामद की है।