कुल्हाड़ी से हमलाकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट, जाने पूरा मामला
फर्रुखाबाद : रस्सी हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमलाकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट, मृतक की पत्नी व पुत्र हुआ गंभीर रूप से घायल सीएचसी कायमगंज से जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर
इस वक्त की बड़ी खबर कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दमदमा निवासी पप्पू पुत्र रामगुलाम जाटव निवासी दमदमा बीच में पड़ी रस्सी पैर में उलझ गई इस पर पप्पू ने रस्सी को हटा दिया इतने में ही राजकुमार, आकाश, निखिल, संतोषी आदि ने मिलकर पप्पू के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर पप्पू उम्र 48 वर्ष मौत के घाट उतार दिया । वहीं पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई तथा पप्पू की पत्नी किरण व पप्पू का पुत्र धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया । दोनों घायलों को सीएचसी कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । गंभीर अवस्था में घायल पप्पू की मौके पर मौत हो गयी है सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर, कायमगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत खां, मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार व वाली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में लोगों से जानकारी कर जांच पड़ताल की वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ जारी है
भाई गंभीर रुप से घायल मृतक पप्पू के पुत्र धर्मेंद्र व पत्नी किरण की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने एचपी कायमगंज से जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया वह 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया जहां युवक धर्मेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ अरिदमन ने उसे जिला अस्पताल लोहिया से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया
मामले पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दमदमा में छतरी ना माता नी गई पन्नी की बंदी काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद में झगड़े का रूप ले लिया और जिसमें एक पक्ष ने हमला कर पप्पू की हत्या कर दी वही सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
मामले पर मृतक के भाई शंकर पुत्र रामगुलाम निवासी कस्तूरबा स्कूल के पीछे गांव दमदमा थाना कोतवाली कायमगंज के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि शाम करीब 6 बजे मेरे चचेरे भाई राजकुमार पुत्र रामआसरे ने बकरियों के त्रिपाल बांधने के लिए रस्सी बांधी थी । इस बात का मेरे भाई पप्पू जाटव उम्र लगभग 48 वर्ष विरोध किया तो राजकुमार पुत्र रामआसरे, आकाश पुत्र राजकुमार, संतोषी पत्नी राजकुमार, व निखिल पुत्र राजकुमार निवासी गढ़ कस्तूरबा स्कूल के पीछे दमदमा थाना कोतवाली कायमगंज निवासी सभी लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडा व टकोरा (कुल्हाड़ी) से लैस होकर गाली गलौज करते हुए मेरे भाई व मेरे परिवारीजनों को मारने पीटने लगे । मारपीट में मेरे भाई पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई तथा मेरी भाभी किरन व भतीजा धर्मेंद्र के गंभीर चोटें आई हैं ।