शांतिपूर्ण चुनाव को ले दण्डाधिकारियों की बैठक
नवादा। नवादा के डीएम व जिला निर्वाची पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा है कि नवादा जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे ।इसके लिए 1–1 कोषांग के पदाधिकारियों को तत्परता से काम करने की जरूरत है । वे गुरुवार को नवादा जिले के हिसुआ व नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में सेक्टर दंडाधिकारी व चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को और भी ज्यादा मजबूती मिलनी चाहिए । डीएम ने कहा कि जिले में बेहतर चुनाव कराने को लेकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को काम करना होगा ।