गयाना की धीमी पिच पर खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या भी अच्छी लय में दिखे थे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या भी अच्छी लय में दिखे थे। भारत के लिए चिंता की बात विराट कोहली की फार्म है जो अब तक छह मैचों में 01 04 00 24 37 और 00 का स्कोर ही कर पाए हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी रही है।
एडिलेड ओवल मैदान पर 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। करीब 16 महीने बाद ये दोनों टीमें फिर से एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारतीय टीम उस हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।
गयाना की पिच हमेशा से स्पिनर्स की मददगार रही है। इस खास विशेषता का लाभ भारतीय टीम को मिल सकता है। स्पिन को मदद देने वाली इस पिच पर भारत के रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ कहर मचा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओवर इंग्लैंड के पास स्पिन का आभाव है। हालांकि, आदिल रशीद और मोईन अली को मदद मिल सकती है।