मंदिर में शादी कर लांखो की नकदी और जवैलरी लेकर रफूचक्कर हुई लूटेरी दुल्हन
जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना भौरा कलां क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रायसिंह निवासी किसान देवेंद्र मलिक एक महिला और एक रिस्तेदार के हाथों ठगी का शिकार हुआ है महिला ने देवेंद्र से एक मंदिर में हिन्दू रीतिरिवाज से शादी की और फिर मौका लगते ही लांखो की व जवैलरी पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गयी घटना के बाद पीड़ित किसान ने शादी कराने वाले दलाल से संपर्क किया तो तब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ इसके बाद पीड़ित ने मेरठ के परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी बिचौलिये और ठगी करने वाली महिला को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है
दरअसल जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना भौरा कलां क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रायसिंह निवासी देवेंद्र मलिक से मेरठ के गांव डूंगर निवासी उसके एक दूर के रिस्तेदार रकम ने उसकी शादी कराने के लिए अपने बहनोई से मुलाकात कराई थी बाद में संदीप डॉक्टर से भी उसकी मुलाकात कराई थी जिन्होंने देवेंद्र को शादी करने का ऑफर दिया और गाजियाबाद निवासी एक महिला से मुलाकात कराई देवेंद्र से शादी कराने के बदले डेढ़ लांख रुपये की मांग की थी बाद में एक लांख मे सौदा तय हो गया था और रविवार को देवेंद्र को शादी के लिए मेरठ बुलवाया जंहा थाना परतापुर क्षेत्र के भूड़बराल स्थित शिव मंदिर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी संपन्न कराई गई इस दौरान मांग के अनुसार दूल्हा बने किसान देवेंद्र अपनी दुल्हन को अच्छी खासी ज्वेलरी चढ़ाई गई। मगर 7 फेरे लेने के बाद देवेंद्र खुशी खुशी अपनी नवविवाहिता दुल्हन को लेकर अपने गांव मुजफ्फरनगर के मोहम्मदपुर रायसिंह लेकर आने वाला था कि दुल्हन लघुशंका के बहाने दुल्हन उसकी नकदी और ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हो गई। नवविवाहिता पत्नी को गायब देख देवेंद्र के होश उड़ गए।
देवेंद्र का आरोप है कि उसने दुल्हन के फरार होने के बाद शादी कराने वाले बिचोलिये रकम से भी कई बार संपर्क किया मगर रकम ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तब जाकर देवेंद्र को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ कि वो तो ठगी का शिकार हो गया है जिसके बाद उसने थाना परतापुर में पहुंचकर दुल्हन और शादी कराने वाले बिचोलिये रकम और उसके रिस्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस शादी कराने वाले दलाल ओर दुल्हन ओर उसके रिश्तेदारो की तलाश में जुटी है।