दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन भी उठा शाहीन बाग़ का मुद्दा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है | चुनाव से पहले शाहीन बाग़ का मुद्दा दिल्ली चुनाव में छाया रहा था | लेकिन आज वोटिंग के दिन भी यह मुद्दा चुनाव में छाया हुआ है | बीजेपी नेताओ ने शाहीन बाग़ पर अरविन्द केजरीवाल सरकार को खूब घेरा था | वहीँ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अरविन्द शाहीन बाग़ के लोगो के साथ खड़े नज़र आए थे | आज बीजेपी सांसद परवेश वर्मा जो की दिल्ली चुनाव ही विवादों में घिरे हुए थे | वह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे | मतदान करने के बाद परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के लोगों को तय करना है कि वो शाहीन बाग के साथ हैं या नहीं |
बता दें की बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने दिल्ली चुनाव से पहले शाहीन बाग़ को लेकर विवादित बयान दिए थे | जिसके लिए चुनाव आयोग ने उन्हें चुनाव प्रचार करने से बैन भी लगा दिया था | वहीँ मॉडल टाउन सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने बयान दिया कि दिल्ली की जनता वोट डालकर हिसाब कर देगी | दिल्ली में जैसे-जैसे बटन दबता जाएगा शाहीन बाग का तंबू हटता जाएगा | वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को उतनी ही सीटें मिल रही हैं, जितने दिनों से शाहीन बाग चल रहा है |
साथ ही आरएसएस के रामलाल ने वोट डालने के बाद कहा है कि मतदान के दिन शाहीन बाग ही नहीं कई मुद्दों पर वोट पड़ रहा है | उन्होंने शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कहा, ‘जो लोग कागज न दिखाने की बात करते थे आज वोट देने के लिए उन्हें कागज तो दिखाना ही पड़ेगा | आज मतदान के दिन कागज न दिखाने वाली मानसिकता हारेगी और कागज दिखाने वाली मानसिकता जीतेगी |
https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4