जम्मू-कश्मीर में कड़े एक्शन का दिखा असर, पत्थरबाजी की घटनाओं में आई कमी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के विशेष दर्जे (Special Status) को समाप्त करने की घोषणा की थी और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. सरकार के इस फैसले को लेकर हमेशा से सवाल उठाए जाते रहे हैं. लेकिन पिछले दो सालों में जम्मू-कश्मीर के हालात पर नजर दौड़ाएं तो स्थिति काफी बदली हुई नजर आती है. आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर्स (Overground Workers of Militant Groups) पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती और कोविड प्रतिबंधों (Covid-Related Restrictions) के बीच जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के बाद से पत्थरबाजी की घटनाओं में भारी कमी आई है.
Home Ministry (Ministry of Home Affairs)की ओर से पेश किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से जुलाई के बीच पत्थरबाजी की घटनाओं (Stone-pelting incidents) में साल 2019 की तुलना में 88 फीसदी की कमी आई है. यही नहीं इस तरह की घटनाओं में सुरक्षाबलों के घायल या चोटिल होने की संख्या में 93 प्रतिशत जबकि आम नागरिकों के घायल होने की संख्या में 84 प्रतिशत की कमी देखी गई है.इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं वो बताते हैं कि साल 2019 में जनवरी से जुलाई के बीच पत्थरबाजी की 618 घटनाएं सामने आई थीं जबकि साल 2020 में इसी अवधि में पत्थरबाजी की 222 घटनाएं हुई थीं. यह आंकड़ा इस साल सिमट कर मात्र 76 रह गया है. इसी तरह इस तरह की घटनाओं में सुरक्षाबलों के चोटिल होने के मामलों में भी भारी कमी आई है. साल 2019 में जहां 64 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे, वहीं इस साल 10 सुरक्षाकर्मियों को चोट आई है.
इसी तरह पैलट गन और लाठी चार्ज से घायल होने वाले आम नागरिकों की संख्या में भी भारी कमी देखने को मिली है. साल 2019 में जहां यह आंकड़ा 339 था तो वहीं इस साल यह सिर्फ 25 रह गया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पकड़ने को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत आतंकियों की मदद करने वालों को भी पकड़ा गया है. साल 2019 के जनवरी से जुलाई माह के बीच जहां सिर्फ 82 आतंकी पकड़े गए थे तो वहीं इस साल अब तक 178 आतंकियों को पकड़ा जा चुका है.