तूफान में मकान धराशाई, मलबे में दबने से दम्पत्ति की मौत

देर रात आए आंधी तूफान ने घाड़ क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। तूफान से टीनशेड नुमा मकान धराशाई हो गया। मलबे के नीचे दब कर एक बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला। सूचना के बावजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

दरअसल पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के गांव साढौली भूड़ का है। देर रात क्षेत्र में आए आंधी तूफान में बारिश ने एक दंपत्ति की जान ले ली। आधी रात को गांव का रहने अतर सिंह व उसकी पत्नी रेशमा अपने टीन शेड नुमा मकान में सोए हुए थे। इसी दौरान आए आंधी तूफान के कारण मकान ढह गया और दंपत्ति मलबे के नीचे दब गया। शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दंपति की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button