सिस्टम की लाचारी,अस्पताल के गेट पर तड़प-तड़पकर बीजेपी नेता ने तोड़ा दम

संतकबीरनगर: कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के सभी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से भर चुके हैं। ऐसे में मरीजों को समय पर बेड और उपचार नहीं मिलने से उनकी मौतें हो रही हैं। ताजा मामला जिला अस्पताल का सामने आया है, जहां बेड उपलब्ध नहीं होने के अभाव में कोविड एलटू अस्पताल के गेट पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अब्दुल हक ने आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।

क्या वाकई यह कोविड एलटू अस्पताल है जिस पर पूरे जिले को संभालने की कमान है देख कर तो ऐसा लगता है जैसे खानापूर्ति के लिए ही अस्पताल को खोले रखा गया है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में अस्पताल में ना तो कोई बेड है ना मरीजों के लिए ऑक्सीजन लोग तड़प तड़प के इलाज के अभाव में मरने पर मजबूर हैं. यह तस्वीरें के कोविड एलटू अस्पताल की है. जहां पर यह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अब्दुल हक का इलाज के लिए एंबुलेंस में पहुंची एंबुलेंस में ऑक्सीजन भी थी, लेकिन बेड नहीं मिला जिसके चलते अब्दुल हक ने दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है घंटों से लगातार अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया बीते 2 घंटे से जिला अस्पताल में मौजूद है लेकिन यहां भी कुछ नहीं किया गया और आखिर में सांसो की डोर टूट गई.

Related Articles

Back to top button