अमेरिका की Most Wanted लिस्ट में इस भारतीय का नाम, सरकार ने रखा करोड़ों का इनाम।
एजेंट गॉर्डन बी जॉनसन ने अपने एक बयान में कहा था भद्रेशकुमार पटेल द्वारा कथित तौर पर किए गए अपराधों की बेहद हिंसक प्रवृत्ति देखी गई।
वॉशिंगटन: अहमदाबाद के वीरमगाम के रहने वाले भारतीय नागरिक भद्रेश कुमार पटेल की अमेरिका जांच एजेंसी एफबीआई पिछले आठ वर्षों से तलाश कर रही है। एफबीआई ने दस सबसे ज्यादा वांछित भगोड़े भद्रेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 100000 डालर अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि गुजरात का रहने वाला भद्रेशकुमार 2017 से एफबीआई की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है।
जानकारी के मुताबिक़
पटेल उस समय 24 वर्ष का था अपनी पत्नी के चेहरे पर रसोई के चाकू से वार किया और दुकान के पीछे के कमरे में उस पर कई बार वार किया, जहां वे दोनों काम करते थे। घटना के दौरान ग्राहक घटनास्थल पर ही मौजूद थे।अपराध की रात के सीसीटीवी फुटेज में भद्रेश और पलक को रैक के पीछे गायब होने से पहले स्टोर की रसोई की ओर एक साथ चलते हुए देखा गया था।